अंकुर बायोकेमिकल घटना पर जाँच कमिटी का गठन

धनबाद : तेतुलिया निरसा अंकुर बायो कारखाना में पिछले दिनों घटी आगजनी की घटना एवम पुलिस की कार्रवाई के सन्दर्भ में धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा चार सदस्य जाँच दल का गठन किया गया है.

कमिटी में सुरेश चंद्र झा , मुख़्तार खान , राजेश्वर सिंह यादव , भगवान दास को शामिल किया गया है. जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने जाँच दल को एक सप्ताह के भीतर घटना की पूरी रिपोर्ट जाँच के बाद सुपुर्द करने का निर्देश दिया है.

बताते चले की मंगलवार को अंकुर बायोकेम के स्प्रिट बॉयलर में आग लग गई थी. आग सेड हुए जोरदार धमाके से ग्रामीण दहसत में आ गए और फिर आक्रोशित होकर फैक्ट्री बन्द करने की मांग पर अड़ गए थे.

उसी क्रम में ग्रामीण काफी उग्र हो गए और फैक्ट्री के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने लोगो को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया और जमकर पथराव हुआ.

इस पथराव में पुलिस बल के तीन जवान घायल हुए थे.  पुलिस ने उग्र ग्रामीणों पर काबू के लिए तकरीबन 27 राउंड हवाई फायरिंग भी की. हांलांकि पुलिस ने किसी भी तरह के फायरिंग से इनकार किया

Web Title : FORMATION OF INQUIRY COMMITTEE ON ANKUR BIOCHEMICAL INCIDENT