अवैध लौटरी और नकदी के साथ पांच गिरफ्तार

निरसा : गुरुवार को निरसा चौक के समीप ग्रामीण एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने दो दुकानों में छापामारी कर 32 हजार रुपये नकद सहित बड़ी संख्या में प्रतिबंधित लॉटरी के टिकट जब्त किए.

पुलिस ने इस धंधे से जुड़े पांच लोहो को गिरफ्तार कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ग्रामीण एसपी को निरसा चौक के समीप नागालैंड व सिक्किम की लाटरी के टिकट की बिक्री होने की सुचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने टीम भेज छापामारी कराई.

Web Title : FIVE ARRESTED WITH ILLEGAL LOTTERY AND CASH