झरिया में तीन लाख के अवैध लॉटरी बरामद

धनबाद : झरिया के कोइरीबांध में पुलिस की एसओजी टीम ने छापेमारी कर वंहा चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार भंडाफोड़ किया. पुलिस को वंहा से करीब 34,500 लॉटरी के टिकट, एक कार, 49300 रुपये बरामद हुए. जबकि पुलिस के हाथों एक लॉटरी विक्रेता अरुण कुमार गुप्ता भी हाथ लगा.

सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया में लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है. एसएसपी ने डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका के नेतृत्व में टीम बनाई और छापेमारी का निर्देश दिया.

टीम ने कोइरीबांध स्थित अरुण के आवास में छापेमारी की. यहां से 49030 रुपये नगद, दो मोबाइल, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड के अलावा सिंघम कंपनी का 14500 टिकट और डीयर कंपनी का 20 हजार टिकट बरामद किया गया. इन टिकटों की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताई गयी है.

Web Title : JHARIA RECOVERED THREE MILLION ILLEGAL LOTTERY