लंबित मामलो की समीक्षा करेंगे डीएसपी और इंस्पेक्टर, रामनवमी की तैयारी में जुटने का निर्देश

धनबाद : थानों में लंबित पुराने व संवेदनशील कांडों की समीक्षा इन्स्पेक्टर और डीएसपी अब सप्ताह में दो दिन करेंगे. वे कांडों की समीक्षा करते हुए फोटो खींचकर जिला पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में भी डालेंगे.

उक्त निर्देश एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दी है. लंबित कांडों में खासकर हत्या, डकैती जैसे संगीन वारदातों में संलिप्त अपराधियों को सलाखों तक भेजने के लिए पुलिस कप्तान ने यह पहल की है.

बैठक में सभी थानेदारों को रामनवमी की तैयारी में जुटने के लिए भी कहा गया है. रामनवमी में जिन थाना क्षेत्रों में बीते वर्ष मारपीट या अन्य वारदातें हुई, उनकी सूची एसएसपी ने तलब की है.

इसके अलावा वारंट निष्पादन पर भी एसएसपी ने जोर दिया है.

Web Title : INSTRUCTIONS FOR PREPARING PENDING CASES DSP AND INSPECTOR