बैक खाते को आधार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन रेस

धनबाद : सभी बैंकों को 31 मार्च तक जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खाते में ग्राहकों का आधार नंबर जोड़ने का टारगेट मुख्य सचीव द्वारा मिलने के बाद उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने गुरुवार को जिला परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की विशेष बैठक की.

बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपायुक्त दोड्डे ने सभी खाता धारियों के बैंक खाते को आधार से अविलंब जो़ड़ने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उपायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिया कि जो बैंक सहयोग नहीं करते हैं उनकी सूची उपलब्ध कराएं. बैंकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा.

उपायुक्त ने 31 मार्च तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को रूपये कार्ड में परिवर्तित का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त गणोश कुमार, एलडीएम सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे

Web Title : DISTRICT ADMINISTRATION RACE TO LINK BANK ACCOUNT