निःशूल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो मरीज की जांच

धनबाद : मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना (असाध्य रोग) के तहत मेडिका सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की ओर से धनबाद के अलग-अलग दो नर्सिंग होम में निःशूल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

धनसार स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में हदय रोग विशेषज्ञ डा. जे नायक, न्यूरो सर्जन डा. सुजीत कुमार व पेट रोग विशेषज्ञ डा. रोहित गौरव उपस्थित होकर मरिजो की जांच की. इसके अलावे सामान्य रोगो से पिडि़त मरीजो को भी देखा गया.

इस शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य लाभ में आर्थिक मदद की भी जानकारी दी गई. जिसमें 72 हजार सालाना से कम कमाने वाले मरीज सिविल सर्जन स्तर से ढाई लाख व राज्य स्तर से किडनी के ईलाज के लिए पांच लाख एवं कैंसर के ईलाज के लिए चार लाख रू. सरकार की ओर से मिलेगी.

शिविर में नर्सिंग होम के स्त्री प्रसुति रोग विशेषज्ञ डा. डी चक्रवर्ती, डा. उर्मिला सिन्हा आदि ने भी अपना योगदान दिया.

Web Title : FREE HEALTH CHECK CAMP BY MEDICA IN DHANBAD