निःशूल्क मेगा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : विद्यापति समिति धनबाद ने पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बाबूडीह जिला स्कुल प्रांगण में निःशूल्क मेगा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में आये सैकड़ो मरीजो की जांच के लिए धनबाद के जाने माने 60 से ज्यादा चिकित्सको का दल पहुंचा. जिन्होने अलग- अलग बिमारियो से ग्रसित मारीजो की जांच कर उन्हे उचित सलाह दी. इस शिविर में आयोजको की ओर से मुफ्त में दवाई का भी वितरण किया गया.

इस बाबत आयोजन समिति सदस्य विजय झा ने बताया कि जो गरीब जरूरत मंद हैं या आर्थिक रूप से सम्पन्न नही हैं, वैसे मरीजो के लिए यह शिविर काफी फायदा पहुंचायेगा साथ ही विद्यापति समिति ऐसे आयोजनो के माध्यम से सरकार व आम जनता के बीच एक सेतू का काम कर रही हैं और समिति सरकार की योजनाओ को लोगो तक पहुंचाने में भी अपनी भागेदारी देगा.

Web Title : FREE MEGA MEDICAL CHECKUP CAMP