आप के जिला संयोजक बने राजकुमार सोनी

धनबाद : आमआदमी पार्टी की बैठक रविवार को बैंक मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें सर्वसम्मति से राज कुमार सोनी को पार्टी का जिला संयोजक और निर्मल कुमार सिंह को उप संयोजक चुना गया. बैठक में पार्टी के झारखंड पर्यवेक्षक पवन पांडेय के साथ-साथ चांद बीबी, साधना सूद, शकीला खातून, जाहिद, पीयूष झा, चंदन कुमार, रामाकांत सिंह, गोपाल महतो, सुनील महतो, कलीम अंसारी, विकास सिंह आदि भी मौजूद थे.

 

Web Title : RAJKUMAR SONI BECAME DISTRICT COORDINATOR OF AAP PARTY