होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ आप पार्टी का धरना

धनबाद : रघुवर सरकार के द्वारा होल्डिंग टेक्स में वृद्धि  के विरोध में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पार आम आदमी पार्टी का धरना दुसरे दिन भी जारी रहा.

आम आदमी पार्टी के संयोजक राज कुमार सोनी ने कहा की यह सरकार  ज्यादा दिन चलनेवाली नही है एवम दिन प्रतिदिन आम आदमी के जेब पर सरकार  सीधा डाका  मार रही है.

दिन भर प्रत्येक व्यक्ति की कमाई से ज्यादा टैक्स का बोझ पड़ता जा रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा की   सरकार मनमाना तरीके से आम लोगो से होल्डिंग टैक्स वसूलना बंद करे नहीं तो उनका आन्दोलन आगे भी जरी रहेगा                

Web Title : HOLDING TAX AGAINST AAP PARTY PROTEST