झारखण्ड परिवाहन मजदूर यूनियन का धरना

धनबाद : परिवाहन शुल्क में बृद्धि के खिलाफ झारखण्ड परिवाहन मजदुर यूनियन ने आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

वही यूनियन के महा मंत्री शिव बालक पासवान ने कहा की सरकार ने उपर्युक्त नोटिस के माध्यम से जो बेतहासा परिवहन शुल्क में बृद्धि कर जो व्यवस्था उत्पन्न कर दिया है उसका झारखण्ड परिवाहन मजदुर यूनियन पुरजोर  विरोध करता है. 

साथ ही उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय सरकार एवम परिवहन मंत्रालय झारखण्ड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को अबिलम्ब वापस लेने की मांग की है.

 

Web Title : JHARKHAND ENCOMPASS THE TRANSPORT WORKERS UNION