चैत्र छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू

धनबाद : नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का पर्व चैत्र छठ महापर्व रविवार से आरंभ हो गया. व्रतियों ने सुबह स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद परंपरा के अनुसार पहले व्रतियों ने कद्दू-भात ग्रहण किया.

आज व्रती पूरे दिन उपवास रहने के बाद शाम को खरना करेंगे. खरना के बाद सबसे पहले व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे फिर परिवार इष्ट-मित्रों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. व्रती मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे वहीं बुधवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण करेंगे.

 

Web Title : CHAITRA CHHATH MAHAPARVA STARTS WITH NAHAY KHAY