वासेपुर से सुल्तान हथियार के साथ गिरफ्तार

धनबाद : बैंकमोड़ वासेपुर मारूफगंज से धनबाद पुलिस ने देशी कट्टा के साथ मो. सुल्तान अंसारी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुलतान के घर में बेड के नीचे से हथियार बरामद किया है.

पुलिस उसके पूरे परिवार की कुंडली खंगाल रही है. सुल्तान एक हाथ से अपाहिज है. छापेमारी डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका के मानिटरिंग में बैंकमोड़ पुलिस ने की. पुलिस आर्म्स एक्ट के मामले में सुल्तान को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है

Web Title : GANGS SULTAN ARRESTED WITH WEAPONS