27 अगस्त को आजसू का द्वितीय अधिवेशन

धनबाद : आजसू की श्रमिक संगठन अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ की द्वितीय अधिवेशन आगामी 27 अगस्त को धनबाद के कला भवन हॉल में होना है. जिसमे पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो  मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी शिरकत करेंगे.

आजसू इसी बहाने कोयलांचल के कोलियरी इलाकों में मजदूरों के लिए राजनीती करने योग्य अपनी जमीं तलासेगी.

 फिलवक्त आजसू विधायक राजकिशोर महतो भी बिहार कोलियरी कर्मचारी संघ  अपना एक मजदुर संगठन चलाते  हैं .

आज पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक धनबाद के टाउन  हाल परिसर में हुयी जिसमे उक्त अधिवेशन को  सफल  बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं  दायित्व सौप दिया गया भीड़ जुटाने  जिम्मेवारी भी कार्यकर्ताओं पर ही रहेगी . 

Web Title : ON AUGUST 27 THE SECOND SESSION AJSU