ओल्ड एज होम चलाने के लिए दिया गया प्रेजेंटेशन

धनबाद : कल्याण विभाग की ओर से संचालित ओल्ड ऐज होम को चलाने के लिए समाहरणालय में छह एनजीओ ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन दिया. डीसी, डीडीसी और डीएसडब्ल्यूओ ने सभी एनजीओ की प्रस्तुतियों को ध्यान से देखा. प्रेजेंटेशन देनेवालों में रेडक्रॉस सोसायटी, शुभ दृष्टि, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, आस्था महिला समिति, सिटिजन वेलफेयर सोसायटी और महिला जन स्वास्थ्य कल्याण केंद्र शामिल हैं. ओल्ड होम चलाने के लिए आठ एनजीओ ने आवेदन दिया था, लेकिन अर्पण फाउंडेशन और यूथ कांसेप्ट के प्रतिनिधि प्रेजेंटेशन में नहीं पहुंचे.

Web Title : GIVEN PRESENTATION FOR OLD AGE HOME