11 वर्षों से गरीबों की भूख मिटा रहे गोपीराम

धनबाद : करकेंद बाजार निवासी गोपीराम सतनालिका पिछले 11 वर्षों से लगातार भूखों को भोजन करा रहे हैं, वह भी मुफ्त में. जगह और समय दोनों तय है. जैसे ही दोपहर के 12.30 बजते हैं, कई गरीब करकेंद सिनेमा हॉल पहुंच जाते हैं. उनकी नजरों को बस एक ही शख्स का इंतजार
होता है...गोपीराम का. जैसे ही गोपीराम का ठेला दिखता है, लोग उसी तरफ दौड़ पड़ते हैं.

गोपीराम उन्हें कतार में लगाते हैं और बारी-बारी से अपने हाथों उनकी थालियां भोजन से भर देते हैं. खाने में कभी चावल, दाल और सब्जी होती है, तो कभी खिचड़ी. पर्व-त्योहार जैसे खास अवसरों पर खीर और पूड़ी भी. गोपीराम बताते हैं कि रविवार को वे 150 लोगों के भोजन की व्यवस्था कर सिनेमा हॉल के पास पहुंचते हैं, जबकि बाकी दिनों में 50 से 60 लोग भोजन करने आते हैं.

खाना हर दिन वे खुद बनाते हैं. बांटने के लिए एक कर्मचारी को रखा है. पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई दिन नहीं आया, जब गोपीराम ने भूखों को खाना नहीं खिलाया हो. वे बताते हैं कि आज तक कभी अन्न का एक दाना बच कर नहीं लौटा.

Web Title : GOPYRAM GIVEN NOON MEAL POOR SIENCE 11 YEARS