नव-निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य बने रामायण प्रसाद

भूली: धनबाद कोल बोर्ड शाखा समिति की प्रबंध समिति के नव-निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य रामायण प्रसाद की अध्यक्षता मे सोमवार को एमपीआई मे एक बैठक हुई.

इस दौरान कोल बोर्ड के सदस्यों ने भारी मतों से जीते नव-निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य रामायण प्रसाद का जोरदार स्वागत किया.

रामायण प्रसाद ने अपनी जीत को कोल बोर्ड के सदस्यों की जीत बताते हुये सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ का अभार प्रकट किया. श्री प्रसाद ने कहा कि कोल बोर्ड सदस्यों ने मेरे उपर विश्वास कर जो कार्य मुझे सौपा है उसे मै इमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा.

बैठक मे एसएन तिवारी, राजेष ठाकूर, धनेष्वर कुम्हार, रामस्वरुप महतो, शिववकुमार निशाद, राजकुमार प्रसाद, सत्रुंजय कुमार, सुशील सिंह, मुरारी सिंह, सिधेष्वर प्रसाद, अयुब अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Web Title : NEWLY ELECTED EXECUTIVE MEMBERS OF THE RAMAYANA PRASAD