डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

धनबाद : भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना टेलिविजन पर प्रसारित सभी चैनलो को डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया से जोड़ने की कवायद देश भर में तेज कर दी गई है. अब तक दो चरणो में देश के लगभग हिस्सो में डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया पुरी कर ली गई है. अब अंतिम तिसरे चरण की प्रक्रिया पुर्ण करने के लिए सभी मल्टी केबल ओपरेटर एवं लोकल केबल ओपरेटरों को 31 दिसम्बर तक चैनलो का प्रसारण डिजिटलाइजेशन के माध्यम से करने का शख्त निर्देश दिया जा रहा है.

इसी के निमित समाहरणालय में एडीएम की अध्यक्षता में जिले के सभी चार मल्टी केबल ओपरेटर के प्रतिनिधियों के अलावे लोकल केबल ओपरेटरो की बैठक बुलाई गई एवं डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया पुरी करने के लिए ग्राहको तक सेटअप बाक्स पहुँचाने सहित पोस्टल ट्रेड लाइसेंस बनाने एवं लाइसेंस रेन्युवल कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में उपस्थित हुई जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने बताया कि सरकार की ओर से 31 दिसम्बर तक डिजिटलाइजेशन का कार्य पुर्ण कराने का आदेश प्राप्त हुआ है वही आज की बैठक में पोस्टल ट्रेड लाइसेंस अक्टुबर माह के अंत तक बनाने पर भी ओपरेटरो को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है .

Web Title : GIVEN INSTRUCTIONS FOR ACCELERATE THE PROCESS OF DIGITALIZATION