टाइगर फोर्स ने निकाला मशाल जुलुस

बरवाअड्डा : टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार शाम को फोर्स के गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम महतो एवं जिला संगठन सचिव सुनील चोधरी के नेतृत्व में मशाल जुलुस निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में टाइगर फोर्स के कार्यकर्त्ता कार्यालय से मशाल जुलुस लेकर लोहारबरवा पहुंचे और वहां से वापस किसान चौक बरवाअड्डा में आकर जुलुस का समापन हुआ.

इसके विरोध में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से मशाल जुलूस निकाला जुलुस के दोरान कार्यकर्ता झुठे मुकदमे वापस लेने एवं जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करो आदि के नारे लगा रहे थे.

मशाल जुलूस में दिलीप चोधरी, अजय मंडल, पिंकू महतो, मृत्युंजय पांडेय, गौतम मंडल, शिव प्रसाद पांडेय, नेपाल मंडल, मिथिलेश गुप्ता, सुमित सिंह, राजेश मंडल, चंदन चोधरी , सुधीर महतो, प्रदीप विश्वकर्मा, सलीम अंसारी, बबलू मंडल, विष्णु पांडेय, इलियास अंसारी,चंदन चोधरी, पारशनाथ चोधरी, सलीम अंसारी, गोपाल गोप समेंत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गिरफ्तारी नहीं तो उग्र आंदोलन

मशाल जुलुस का नेतृत्व कर रहे प्रेम महतो ने बताया कि घटना के 72 घंटे गुजर जाने के बावजूद सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र आशीष मंडल, पोता विश्वजीत मंडल विनय मंडल एवं बसंत कुमार ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. जबकि प्रशासन ने वादा किया था कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी होगी. आरोपी सरेआम घुम रहे हैं लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. प्रशासन अविलंब आरोपियों को गिरफ्तारी करें नहीं तो टाइगर फोर्स जोरदार आंदोलन करेगी.

वही जिला संगठन सचिव सुनील चोधरी ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा की सभी नामजद अभियुक्तो को अभिलंब गिरफ्तार करें नहीं तो तो पुरे धनबाद जिला का चक्का जाम कर दिया जायेगा.

पुलिस ने किया विधायक आवास जाने के रास्ते की धेराबंदी

टाइगर फोर्स की मशाल जुलुस में सैकड़ों युवकों शामिल होता देखकर बरवाअड्डा पुलिस ने निकलने से पूर्व ही लोहारबरवा मंडल टोला विधायक फूलचंद मंडल आवास जाने वाले रास्ता को सील कर दिया था..

पूरे मशाल जुलूस के दौरान पुलिस की पैनी नजर थी. जुलुस लोहारबरवा से वापस किसान चौक पहुंचने के बाद ही पुलिस वहां से हटी.

Web Title : TIGER FORCE PULLED TORCH PROCESSION