धनबाद : अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिनों ने रविवार को हरितालिका तीज का व्रत किया. दिन भर निर्जला उपवास रहकर भोलेनाथ शिवशंभु का ध्यान किया. भगवान शंकर मैया पार्वती और श्रीगणेश की मिट्टी की प्रतिमा बनायी.
संध्या के समय सुहागिनें इकट्ठा होकर भोले शंकर की पूजा आराधना की. पंडितों के सहयोग से से पूजा विधान से संपन्न किया. पूजा विधान के दौरान देवी पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित किये गए .
सुहागिनों ने भगवान शंकर और देवी पार्वती की हर तालिका व्रत की कथा का श्रवण किया और भगवान से अखंड सौभाग्य का वर मांगा. महिलाओं ने रात भर जागकर प्रभु का गुणगान और भक्ति भजन किये.
श्रद्धालु व्रतीयो ने सोमवार को पूजा के बाद व्रत का पारण किया. भक्तों को बताया कि देवी पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिये हरितालिका व्रत किया था व्रत से भगवान प्रसन्न हुए मनोकामना पूर्ति का वरदान दिया.