विकलांगो की मदद के लिए अंकीत राजगढ़िया सम्मानित

कतरास : झारखंड युवा छात्र संघ के बैनर तले रविवार को राजस्थानी धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान विकलांग मुक्त भारत थैलीसिमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए कतरास निवासी अंकित राजगढ़िया को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष रजनी शर्मा ने कहा कि समाज के लिए इनका योगदान अतुल्य है. मौके पर संघ के शमीम अंसारी, मो वाहिद, अमित रजक, सानू रजवार, गौरव कुमार, सिकंदर खान, राजा कुमार, दीपक, लक्ष्मण चौहान आदि थे.

Web Title : HONORED FOR HELPING HANDICAPPED ANKIT RAJAGDIA