ग्लोबल यूनियन ने निकाली जागरूकता रैली

धनबाद : असंगठित क्षेत्र के मजदूरो को संगठित कर उन्हे समान काम का समान वेतन दिलाने उन्हे भी समाज में सम्मान के साथ जीने का हक और अधिकार दिलाने की दिशा में संघर्ष कर रही इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी.

रैली कला भवन से आरंभ हुई जो क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रणधीर वर्मा चैक आकर समाप्त हुई.

रैली के दरमयान यूनियन की सदस्य शिखा चैधरी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरो को संगठित करने की दिशा में यूनियन युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. यह रैली उसी का एक प्रयास है. 

Web Title : GLOBAL UNION EXTRACTED AWARENESS RALLY