जीएसटीएन के लिए कैंप लगाएगी वाणिज्य- कर विभाग

धनबाद : वाणिज्य -कर विभाग से निबंधित धनबाद के व्यवसाइयो का जीएसटीएन में शत् प्रतिशत इनरोलमेंट के लिए वाणिज्य -कर विभाग मुख्यालय रांची की ओर से धनबाद कार्यालय को कल से व्यवसइयो के बीच लगातार कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है.

इस संबंध में वाणिज्य -कर उपायुक्त ने बताया कि धनबाद में पांच हजार व्यवसायी निबंधित है जिन्हे जीएसटीएन में इनरोलमेंट में दिक्कते आ रही है.

धनबाद में यह प्रक्रिया काफी धीमी है. इस गति को बढ़ाने के लिए कल से धनबाद के गोबिन्दपुर , बरवाअडडा और करकेन्द में कैंप लगाकर व्यापारियों को यह सुविधा दी जायेगी

Web Title : COMMERCE DEPARTMENT WILL SET UP CAMP FOR GSTN