एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में छात्राओं का विदाई समारोह

धनबाद : एसएसएलएनटी महिलाकॉलेज में सोमवार को कॉमर्स डिपार्टमेंट की छात्राओं ने थर्ड इयर की छात्राओं को विदाई दी. स्नातक सेकेंड इयर की छात्राओं की ओर से आयोजित विदाई समारोह में छात्राओं ने जमकर
मस्ती की. जूनियर छात्राओं की आग्रह पर सीनियर छात्राओं ने भी गाना गया. कार्यक्रम में कॉमर्स डिपार्टमेंट की ओर से थर्ड इयर की छात्रा आकांक्षा और नेहा को बेस्ट अटेंडेंस का अवार्ड प्रदान किया गया.

Web Title : STUDENTS FAREWELL PROGRAM HELD AT SSLNT COLLEGE