महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में डीपीएस और डीएवी बनियाहिर

धनबाद : दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल और डीएवी बनियाहीर की टीम महिला अंतर स्‍कूल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. अंतिम लीग मुकाबले में दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल ने डीएवी कोयलानगर को 8 विकेट से और डीएवी बनियाहीर ने डीएवी मॉडल स्‍कूल सीएफआरआई को 12 रन से हराकर फाइनल में अपना स्‍थान पक्‍का किया.

फाइनल मैच शुक्रवार को सिम्‍फर मैदान में सुबह साढे नौ बजे से खेला जाएगा. डिगवाडीह स्‍टेडियम में मुख्‍य अतिथि टाटा स्‍टील झरिया डिवीजन के प्रशासनिक प्रमुख अमिताभ मुखर्जी पहुंचे और वहां खिलाडियों की हौसला अफजाई की. इस अवसर पर वहां एसएन सिंह, सुनील कुमार, महेश गोराई आदि उपस्थित थे.

Web Title : WOMEN CRICET TOURNAMENT FINAL DPS AND DAV BNIAHIR