भूली में निकली माँ दुर्गा के नौ रूपों कि डोला रथ यात्रा

भूली : धनबाद के श्रमिक नगरी भूली में माँ दुर्गा के महाअष्टमी के अवसर पर माँ दुर्गा के नौ अवतारों के साथ डोला रथ यात्रा निकाली गयी. यात्रा में लगभग 1000 महिलाओं ने अपने हाथों में शंख लेकर शामिल हुई. ये यात्रा भूली सी ब्लॉक से भूली बी ब्लॉक हॉस्पिटल तक आई और फिर वापस सी ब्लॉक मंदिर आकर समाप्त हुई.

इस बार कहा जा रहा है कि माँ दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आई है इसी को लेकर पूजा समिति ने यात्रा में माँ दुर्गा के 9 रूप में कन्यायें को घोड़े के रथ पर सवार किया और पुरे क्षेत्र का भ्रमण कराया.

इस डोला यात्रा में धनबाद कि जागरण टीम भी शामिल थी जो अपने भक्ति भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहे थे.

इस यात्रा में मुख्य रूप से भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता, पूर्व पार्षद अशोक यादव, समिति के अध्यक्ष मिथिलेश पासवान,सचिव पप्पू शर्मा, कोषाध्यक्ष सीकु लाला, श्याम सुन्दर लाला, काली निषाद, गुरूजी, कमलेश पासवान, वीरेंदर चौहान, रामाकांत उपाध्याय, आदि शामिल थे

Web Title : GODDESS DURGA EJECTED DOLA YATRA IN BHULI