फेस्टीव फोटो कांटेस्ट 2015 में भाग लेकर जीतो इनाम

धनबाद : धनबाद में  पहली बार निकोन इंडिया और बालाजी फोटो विजन द्वारा फेस्टीव फोटो कांटेस्ट 2015 का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में किसी भी आयु और वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे. इस कोंटेस्ट में 15 अक्टूबर से २० नवम्बर 2015 तक कि तस्वीरों को शामिल किया जायेगा.

प्रतिभागी अपने फोटो festivephotocontest15@gmail.com पर 15 नवम्बर तक भेज पायेंगे उसके बाद के फोटो को इस कांटेस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. प्रतियोगिता में दुर्गा पूजा,मुहर्रम, दीपावली, एव छठ पर्व  कि ही तस्वीरों को भेजना है साथ ही इस प्रतियोगिता में मूर्ति, पीपल, मेला सेल्फी कि श्रेणी भी तय कि गयी है.

विजेता को निकोन के तरफ से आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा वंही 10 शीर्ष विजेताओं को निशुल्क फोटोग्राफी वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिलेगा. पुरस्कार कि घोषणा श्री बालाजी फोटो विज़न फेसबुक पेज पर 30 नवम्बर को घोषित कि जायेगी

Web Title : FESTIVE PHOTO CONTEST 2015 PARTICIPATING WIN THE PRIZE