शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार संकल्पित – राज सिन्हा

धनबाद/भूली : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भूली के नावाडीह में एक पीसीसी सड़क  का शिलान्यास फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार संकल्पित है. 2 लाख 48 हजार की लागत से 250 फिट सड़क का निर्माण किया गया है. यंहा के लोग सड़क नहीं होने के कारण काफी असुविधा में थे, जिन्हें राहत मिलेगी.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला महामंत्री संजय झा, मनोज मालाकार, मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, महामंत्री मनोज गुप्ता, देवाशीष पाल, सदानंद पाल, दोलन पाल, तपन दत्ता, निर्मल पाल, विमान पाल, विजय मंडल, संजय कुमार, सतेंदर ओझा, सुमन सिंह, संकट मोचन पाण्डेय, बबलू सिंह, रिशव राज, रजनीश तिवारी, नविन तिवारी, महेश सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : GOVERNMENT WANTS TO DEVELOP RURAL AREAS WITH URBAN AREAS RAJ SINHA