एसीबी ने रिश्वतखोर रोजगार सेवक को किया गिरफ्तार

धनबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो ने आज रिश्वतखोर रोजगार सेवक को 3 हजार रुपए धूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. कतरास थाना के कांको जमुआटांड के रोजगार सेवक मृत्युंजय मंडल ने क्यामुद्दीन अंसारी से 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. अंसारी को मनरेगा के तहत कूप निर्माण कार्य के लिए 2.80 लाख रुपए मिलने थे.

कार्य को एम.बी. बुक में भरने के लिए मृत्युंजय ने क्यामुद्दीन अंसारी से 12 हजार रुपए रिश्वत देने को कहा. क्यामुद्दीन ने 29 दिसंबर को एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल से मामले की शिकायत की. एसीबी ने पहले अपने स्तर से मामले की जांच की. उसके बाद आज जाल बीछाकर 3 हजार रुपए रिश्वत लेते मृत्युंजय को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.     

Web Title : GRAFTER MENIAL WORKER ARRESTED