पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन उत्सव

धनबाद : धनबाद में आज जैन और माड़वाड़ी समाज द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए समाज की महिलायों ने आज हरयाली सावन उत्सव मनाया. इस उत्सव में माड़वाड़ी समाज की महिला अपनों के साथ सजधज कर झूला में झूलती है.

अपने पति की लम्बी उम्र के लिए भगवान से दुआ मांगती है.इस उत्सव में सेकड़ो की संख्या में आज धनबाद के हउसिंग कॉलोनी में पुरे समाज की महिला जुट कर रात भर नाचती है.

बारिश के इस मौसम में वन-उपवन, खेत आदि हरियाली की चादर से लिपटे होते हैं. संपूर्ण प्रकृति हरे रंग के मनोरम दृश्य से मन को तृप्त करती है. इसलिए इसे हरियाली तीज भी कहा जाता है.

पौराणिक अनुश्रुतियों के अनुसार, देवी पार्वती ने महादेव शिव को प्राप्त करने के लिए सौ वर्षों तक कठिन तपस्या की थी. अपनी अथक साधना से उन्होंने इसी दिन भगवान शिव को प्राप्त किया था.

वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्मिला जैन,लीना, भावना सुमन नैना सिंह सरिता जैन ,अंकिता सिंह पिंकी ,शामिल थी.

Web Title : HARIYALI SAWAN FESTIVAL CELEBRATED FOR HUSBANDS LONGEVITY

Post Tags:

hariyali