भूली से गांजा कारोबारी गिरफ्तार

भूली : भूली पुलिस एसओजी की टीम की सूचना पर रविवार की रात भूली बस्ती रवानी टोला मे छापामारी कर लगभग डेढ किलो गांजा के गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी मे भूली पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी शामिल थी. भूली ओपी प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया की एसओजी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की भूली बस्ती गांजा का अवैध कारोबार हो रहा है.

छापामारी मे भूली बस्ती के एक किराना दुकान से एक किलो छह सौ ग्राम गांजा समेत गांजा का अवैध कारोबार करने वाने भूली बस्ती रवानी टोला निवासी दुर्गा रवानी को भी गिरफ्तार किया गया. बारामद गांजा की किमत करीब 12 हजार रुपया बताया जा रहा है.

Web Title : HASHISH SMUGGLER ARRESTED FROM BHULI