पिया का घर छोड़ किया प्रेमी से विवाह

धनबाद : प्यार में अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमी प्रेमिका किसी भी हद तक गुजर जाते हैं ऐसा ही एक मामला लोयाबाद में देखने को मिला. जहां एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी को पाने के लिए पति का घर छोड़ दिया. प्रेमिका की शादी 15 दिन पूर्व हुई थी. मामला लोयाबाद थाना का है, जहां प्रेमी प्रेमिका के घरवाले, समाज के गणमान्य लोग पुलिस के बीच हुई समझौता के बाद प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे के गले में माला डालकर साथ जिंदगी निभाने का फैसला लिया.

एक साल से चल रहा था प्रेम संबध

बताया जाता है कि लोयाबाद 9 नंबर की रहने वाली माधुरी का प्रेम संबध पिछले एक साल से 20 नंबर के रहने वाला शुभम के साथ चल रहा था. दोनों विवाह करने की नीयत से एक बार घर से भाग भी चुके थे. सामाजिक जाति के दुहाई देकर दोनों के घरवालों ने वापस बुलाया था.

इसके बाद लड़का के घरवाले लोयाबाद छोड़ भूली चले गए. वहीं घरवालों ने दबाव डाल कर लडकी की शादी आनन फानन में मलकेरा कर दी. प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने के लिए वह पति का घर छोड़कर प्रेमी के पास गई.

 

Web Title : NEWLY MARRIED WOMAN MARRIED TO HER BOYFRIEND