भूली चैम्बर सचिव के पौत्र का निधन

भूली : भूली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव रंजीत कुमार के पुत्र एवं परशुराम यादव के 14 वर्षीय पौत्र शुभम का इलाज के दौरान केंद्रिय चिकित्यालय मे मौत हो गई. शुभम नीरज मेमोरियल स्कुल मे सप्तम का छात्र था. वह लम्बे समय से ब्लड कैंसर से पिडित था. मौत कि खबर सुनते पूरा माहौल गमगीन हो गया.

परिवार के लोागो का रो- रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी होते ही लोग उनके आवास पर जुटने लगे तथा शक्ति मार्केट की सभी दुकाने बंद हो गई. शुभम का अंतिम संस्कार लिलौरी घाट पर किया गया. अंतिम यात्रा मे पूर्व पार्शद अशोक यादव, रंजीत कुमार, महेंद्र यादव सहित मार्केट के सैकड़ों दुकानदार शामिल हुये.

Web Title : BHULI CHAMBER OF COMMERCE SECRETARY GRANDSONS DEATH