विस्थापितों ने किया मुख्य सचिव का विरोध, लगाये सरकार विरोधी नारे

धनबाद : धनबाद के अग्नि प्रभावित इलाको में रहने वाले लोगों के पुनर्वास का जायजा लेने सूबे  की  मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी डीके पाण्डेय को विस्थापितों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

सबसे पहले कोयला भवन मुख्यालय में रेलवे और बीसीसीएल के साथ जेरेडा और जिला प्रशासन के अधिकारीयो के साथ बैठक हुई.

बैठक के बाद मुख्य सचिव बैलगाड़िया टाउन शिप गयी जहाँ अग्नि प्रभावितो को बसाने के लिए नए बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कराया गया है.

मुख्य सचिव जैसे ही वहां से निकलने लगी उनके काफिले के समक्ष दो वर्ष पूर्व बसाये गए लोगों ने पानी बिजली स्वास्थ्य की समस्याओ को लेकर हंगामा कर दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

हंगामा कर रहे लोगों को आश्वासन देने के बाद मुख्य सचिव का काफिला झरिया के अग्नि प्रभावित घनुडीह पहुंचा.

राजबाला वर्मा ने बताया की सरकार झरिया को लेकर गंभीर है किसी की स्थिति में अब और  जान माल की क्षति नही होने दिया जायेगा. सरकार सुरक्षित तरीके से पुनर्वास करना चाहती है. झरिया के अग्नि प्रभावित हिस्सों को भी सरकार जल्द खाली करवाएगी.

Web Title : DISPLACED BY CHIEF SECRETARY OPPOSING ANTI GOVERNMENT SLOGANS