बेकारबांध तालाब के स्वामित्व को लेकर जिप सदस्यों ने दिया धरना

धनबाद : धनबाद के बेकारबांध तालाब  के स्वामित्व को लेकर एक बार जिला परिषद् रेस है.

बेकारबांध तालाब का स्वामित्व जिला परिषद् के पास रहने देने अथवा ग्रामीण इलाकों में स्थित माडा एवं निगम की परिसम्पतियों के हस्तांतरण करने की मांग को लेकर आज जीप सदस्यों द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया.

जीप सदस्यों ने बेकारबांध तालाब का मालिकाना हक़  निगम से वापस कर जिला परिषद् में  देने की मांग की है.  मांगे नहीं जाने पर  सीएम आवास घेरने की चेतावनी जीप सदस्यों ने दी है.

 

Web Title : JEEP MEMBERS GIVE DACOITY OVER OWNERSHIP OF BEKARBAANDH