पूण्यतिथि पर याद किये गए कांग्रेस नेता उदय कुमार सिंह

गोमो : महिला समिति कॉलोनी में मंगलवार को कांग्रेस के पुर्व टुंडी विधायक उदय कुमार सिंह की तीसरी पूण्य तिथि मनाई गई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार सिंह थे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी.

साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. इस दौरान लोगों ने उनके बताये गए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंगी दास ने किया,जबकी मंच संचालन सुनील वर्णवाल ने किया.

वहीं धन्यवाद ज्ञापन संजीव होर ने किया. मौके पर्व बासदेव ठाकुर, कन्हाई महतो, डब्लू सिंह, अंजना मुखर्जी, ओम प्रकाश मंडल, योगेश ठाकुर, राजेश कुरैशी शाहिद उस्मानी आदि उपस्थित थे.

Web Title : UDAY KUMAR SINGH REMEMBERED ON DEATH ANNIVERSARY