शराबबंदी को लेकर नितीश कुमार का धनबाद में आगमन

धनबाद : बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी पूर्ण शराबबंदी के लिए कोयलांचल में चल रहे नारी संघर्ष मोर्चा झारखण्ड के अभियान में नितीश कुमार शिरकत करने धनबाद आ रहे है. न्यु टाउन हाल में मोर्चा द्वारा आहुत सम्मेलन को नितीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे.

नितीश के आगमन को लेकर धनबाद पुलिस विभाग भी सर्तक है सुबह से ही टाउन हाल का सुरक्षा घेरा बढा दी गई है. टाउन हाल में प्रवेश करने वाले हरेक शख्स की अच्छी तरह से चेकिंग के बाद ही उन्हे प्रवेश दिया जा रहा है. डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका स्वंय सुरक्षा का जायजा ले रहे है. उन्होने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

 

नारी संघर्ष मोर्चा द्वारा आहुत इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंची जिप उपाध्यक्ष शहनवाज परवीन ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है और नितीश कुमार के आगमन से हम महिलाओ को भी शराबबंदी के इस अपने आन्दोलन को शिखर तक पहुचाने में
बल मिलेगा.

 

 

 

 

Web Title : NITISH KUMAR DHANBAD ARRIVAL FOR TEMPERANCE