धनबाद रेलमंडल की क्राइम मीटिंग

धनबाद : सोमवार को रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज के कार्यालय में क्राइम मीटिंग हुई. मीटिंग में लंबित मामलों की समीक्षा की गई. इस दौरान ट्रेनों में होने वाली चोरियां को लेकर एसपी गंभीर दिखे. उन्होंने रेल थानेदारों से इस पर रोक लगाने को कहा. चोरी-पॉकेटमारी करने वाले अपराधियों के धर पकड़ करने के लिए एसपी ने सख्त कदम उठाने को कहा.

Web Title : CRIME MEETING OF DHANBAD RAIL DIVISION