सेवानिवृत पम्प ऑपरेटर को दी गई विदाई

भूली : ओल्ड बी टाईप स्थित पम्पहाउस मे एक समारोह आयोजित कर पम्प ऑपरेटर चंदरी देवी के सेवानिवृति पर विदाई दी गई. समारोह मे मुख्य रूप से केके सिंह, कार्मिक प्रबंधक एसके सिंह, वित प्रबंधक एके सिन्हा, केके सिन्हा, डीएन सिंह, अभियंता अनिल सिंह एवं विनय सिंह उपस्थित थे.

मौके पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन मे चंदरी देवी के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि चंदरी देवी ने इमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठां से अपनी सेवा दी है.

इसके कायों से कंपनी के अन्य महिलाकर्मियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. समारोह मे चंदरी देवी को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जेसी झा, भोला चौहान, सुरज कुमार दास, प्रभाकर कुमार बाबूलाल रजक, दामोदर कुमार साह, त्रिपूरारी, विनोद मांझी, धनवंती देवी, चंद्रप्रभा देवी, चम्पा देवी, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : FAREWELL OF RETIRED PUMP OPERATOR