जीएसटी का विरोध में दवा दुकाने रही बंद

धनबाद : सरकार द्वारा  दवाओं के मूल्य पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में आज  बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के सदस्यों ने धनबाद के सभी दावा बकने बंद है.

वही यूनियन की अध्यक्ष राजेश दुदानी ने कहा कि सरकार दवा बनाने वाली कंपनियों को मुनाफाखोरी के लिए खुली छूट दे रही है. इससे दवा की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होगी ,और जिसका आम जनता के ऊपर काफी गहरा असर पड़ेगा.

यूनियन ने दवा के मूल्य से जीएसटी हटाने एवं जेनरिक दवाओं पर अंकुश लगाने की भी  मांग सरकार  की है.

मांगे नहीं माने जाने पर यूनियन ने  चेतावनी देते हुए कहा सरकार हंलोगो की मांगे नहीं मानी गई तो निश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.

Web Title : DRUG STORES CLOSED FOR GST PROTEST