हसीना खातुन बनी जिला परीषद की उपाध्यक्ष

धनबाद : जिला परीषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही गांव की सरकार बन कर तैयार हो गई. 29 जिप सदस्यो में अब 27 रह गये दो ने अप्रत्यक्ष चुनाव में जीत दर्ज कर एक बड़ी जिम्मेवारी अपने कंधो पर ले ली है. अध्यक्ष पद के लिए दावेदार दुर्योधन चौधरी को चार वोटो से मात देकर एक ओर रॉबिन चंद्र गोराई ने जहां अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.

वही हसीना खातुन ने अपने प्रतिद्धवंदी नुनीबाला से तीन वोट ज्यादा लाकर उपाध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने में कामयाब रही. हसीना खातुन ने बताया कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, उन्होने कहा कि इस जीत के प्रति वह पुरी तरह से आश्वस्त थी और जिस तरह से जिप सदस्यो ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दिलाकर एक बड़ी जिम्मेवारी सौपी है उसका वे अच्छे से पालन करेंगी.

Web Title : HASINA KHATUN BECAME VICE PRESIDENT OF ZILA PARISHAD