इन्श्योरेन्स सर्वेयर्स की कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : इन्श्योरेन्स सर्वेयर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. धनबाद चैप्टर के संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से इन्श्योरेन्स सर्वेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि कार्यक्रम में मोटर्स एण्ड मिसलेनियस डिपार्टमेन्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

जिसमें जनरल इन्श्योरेन्स की अपग्रेडेशन, क्लेम्स जैसे तकनीकी बिंदुओं पर विचार विमर्श और जानकारियां दी जाएगी.उन्होंने बताया कि इसके लिए देश भर के विशेषज्ञ यहां पर जुटे हुए हैं.कार्यक्रम में हैदराबाद से इन्श्योरेन्स सर्वेयर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार, झारखण्ड प्रदेश के चेयरमैन अजीत साहू, एन.के.पी. सिंह, तिन्मय सरकार, अजय कुमार लाल, सुनील सिंह, मोतीलाल सनातन सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.   

Web Title : WORKSHOP OF INSURANCE SURVEYORS