महिन्द्रा के पूर्व डीलर पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : मटकुरिया में स्थित महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के पूर्व डीलर ऑटो प्लानेट इंडस्ट्रीज के निदेशक शालीग्राम तिवारी सहित अन्य तीन के खिलाफ एसबीआई पटना के सहायक महाप्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि तिवारी पे महिंद्रा एंड महिंद्रा पैसेंजर तथा कॉमर्शियल वाहन का शोरूम खोलने के लिए एसबीआई से 20.42 करोड़़ रुपए का लोन लिया था.

लोन की रकम 24 नवंबर 2006 से वर्ष 2008 के बीच उन्हें दी गई थी. लेकिन इसके बाद तिवारी ने राशि का भुगतान बैंक को नहीं किया. इस मामले में शालीग्राम के अलावा सीमा तिवारी, नीरू त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी को भी आरोपी बनाया गया है.बैंक मोड़ थाने में पुलिस ने भादवि की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

Web Title : FIR FRAUD ON FORMER MAHINDRA DEALER