निखिल अपहरण काण्ड में बड़ा खुलासा : निखिल ने खुद रची थी अपहरण की साजिश

भूली : गुरूवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र में घटित हुए अपहरण काण्ड का भूली पुलिस ने बड़े ही सुझबुझ के साथ खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. भूली ओपी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में धनबादडीएसपी डीएन बंका ने बताया की अपहृत निखिल कुमार ने अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी.

इसका खुलासा तब हुआ जब निखिल के घरवाले ने भूली थाना में शिकायत की और उसी रात भूली पुलिस ने निखिल की बाइक संख्या जे एच 10 एच 0926 को धनबाद रेलवे स्टेसन पर खड़ी हालत में पाया.इसके बाद भूली थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने एक प्लान के मुताबिक कुछ जवानो को सादे लिबास में निगरानी के लिए तैनात कर दिया.

इसी बिच अपहृत निखिल शुक्रवार की अहले सुबह 3 बजे अपने बाइक को लेकर कंही और भागने की फ़िराक में बाहर आया और पुलिस जवानो ने उसे धर दबोचा. जब उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तोउसने ये कबूल किया की उसने भूली में रहने वाले संजय ठाकुर को फंसाने के खातिर ये साजिश रची थी.

 

 

Web Title : NIKHIL KUMAR ARRESTED WHO HAD MADE HIMSELF ABDUCTION