सरस्वती विद्या मंदिर भूली में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : क्रीड़ाभारती द्वारा शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर भूली में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य हरि नारायण शर्मा ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सीएमआरआई के वैज्ञानिक केके सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी तथा जिला महासचिव डॉ. ललन कुमार मौजूद थे.

धनबाद जिला ताईक्वांडो के महासचिव लक्ष्मीकांत सिन्हा कार्यक्रम के संयोजक के रुप मे उपस्थित थे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमर कुमार बाउरी, विजय शंकर विश्वकर्मा, मो ईदरिस अंसारी, अनिल बांसफोड़, करीना कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी तथा अशोक राय ने सक्रिय भूमिका निभाई.

लड़कों का परिणाम

जूनियर: मुर्धध्वाज कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, सीनियर: चेतन कुमार राम, राहुल कुमार चौहान, सबजूनियर (14-15 केजी): प्रेम प्रकाश महतो, रक्षित सिंह , राजकुमार, सब जूनियर (45-49 केजी): विशाल कुमार, आकाश शर्मा, आदित्य सिंह, सब जूनियर (45-49 केजी): मृणाल प्रकाश, माया शंकर, सब जूनियर (29-32 केजी): रोहित कुमार, प्रेम शंकर मिश्रा, सब जूनियर(33-37 केजी): अविनाश , प्रियांशु ,श्यामसुन्दर,

लड़कियों का परिणाम 
सीनियर (अंडर 46 केजी): गार्गी , संगीता कुमारी, सीनियर (62-67 केजी): अपर्णा भारती, सब जूनियर (29 केजी): विमल कुमारी, सुमन कुमारी, सबजूनियर( 33-37 केजी): नेहा कुमारी, श्यामा कुमारी, सब जूनियर( 24-26 केजी): कुमकुम, विशाखा, कुमकुम

Web Title : TAEKWONDO COMPETITION HELD AT SARASWATI VIDYA MANDIR BHULI