कतरास में युवक ने लगाईं फांसी

कतरास : कतरास के गुहीबांधबस स्टैंड के समीप लेटाइल धौड़ा निवासी संतोष केसरी ने शुक्रवार को अपने आवास में गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

घटना की सूचना पाकर सअनि दलु सिंह मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शाम को लिलौरी मंदिर स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बताया जा रहा है की संतोष रोजाना की तरह सुबह में उठा और सात बजे अपने पुराने आवास पंहुचा. जहां वह रस्सी के सहारे झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

करीब एक घंटा के बाद जब संतोष वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने पहुंच गए. परिजनों ने आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर स्थानीय क्लीनिक ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

संतोष फेरी का काम करता था. उसकी शादी आठ माह पूर्व हुई था

Web Title : YOUNG MAN HANGING IMPOSED IN KATRAS