हाइवा ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, चालक और यात्री घायल

लोयाबाद : लोयाबाद एकड़ा बाजार के  समीप हाइवा ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस टकर में जंहा ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वंही ऑटो चालाक के साथ ऑटो में बैठे एक सवारी को काफी गंभीर छोटे आई है. जिसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भारती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर ऑटो को जब्त कर थाने ले आईओ है.

Web Title : HIGHWAY HIT AUTO COLLISION INJURES DRIVER AND PASSENGER