स्व. धीरेन रवानी को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद : धनबाद जिला चंद्रवंशी समाज की ओर से धनबाद के सफल बिज़नेसमैन रह चुके रेनबो ग्रुप के चेयरमैन स्व. धीरेन रवानी को श्रद्धांजलि दी गई.

सर्किट हाउस में आयोजित इस श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध लोगो ने उनकी अकास्मिक मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की.

वक्ताओं ने कहा कि धीरेन रवानी की इस मौत से समाज को अपूर्ण क्षति हुई है. उनकी हत्या के लिए जो भी दोषी षड्यंत्र कारी रह गए उन्हें सलाखों के पीछे भेजना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

विदित हों की आपसी रंजिश के तहत पिछले दिनों मनसा पूजा की रात हत्यारे कुणाल रवानी (धीरेन का भतीजा) ने धीरेन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना उस वक्त हुई जब वे अपने पैतृक आवास गौरखुटि जा रहे थे. गोली मारकर भाग रहे हत्यारे का सामना भीड़ से हो गया. उस भीड़ की जबरदस्त पिटाई के बाद जख्मी हत्यारा कुणाल ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

Web Title : SELF TRIBUTE TO DHIREN RAVANANI