हिन्दी हमारे संस्कृति की पहचान : कुलपति ( विनोवा भावे विश्वविद्यालय )

धनबाद : विनोवा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गुरदीप सिंह ने सोमवार को सिंफर डिगवाडीह में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम में अपने विचार रखे तथा हिन्दी को हमारे संस्कृति की पहचान बताया. सिंफर के आदिनाथ सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर किया. कुलपति ने आगे कहा कि दुनिया के कई देशों में हिन्दी का प्रचलन है. हिन्दी भारत देश और यहां की संस्कृति की पहचान है. पर यह विडंबना ही है कि अपने ही देश में हिन्दी पिछड़ा हुआ महसूस करती है.

कार्यक्रम में कहा कि हिन्दी दुनिया में सबसे अधिक बोले जानी वाली दूसरी भाषा है. हिन्दी सरल भी है जरूरत है तो विश्वास जगाने की. सिंफर निदेशक एके घोष ने कहा कि भारत में कई भाषाएं हैं औैर हिन्दी इन भाषाओं को जोड़ने की कड़ी है. कार्यक्रम में सिंफर निदेशक एके घोष, डा. एलसी राय, डा. एनके श्रीवास्तव, संजय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Web Title : HINDI DAY PROGRAM HELD AT AADINATH AUDITORIUM DIGWADIH