हिन्दू सेना की बैठक में संगठित होने पर जोर

लोयाबाद :  एकडा शिव मंदिर प्रांगण में हिन्दू सेना की एक बैठक की गयी. अध्यक्षता हिन्दू सेना के उपाध्यक्ष देव सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मंटु चौहान उपस्थित थे. देव सिन्हा ने कहा कि हिन्दू को संगठित करने एवं जागरूक करने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय होने की आवश्यकता है, हिन्दू सेना लगातार इस दिशा में कायॅ कर रही है.

हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष मंटु चौहान ने कहा कि हिन्दू धर्म और जाति में बटे हुए है, सभी को एक सूत्र मे बांधने के लिए हिन्दू सेना के सदस्य घर घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और संगठन में शामिल कर रहे हैं.

देव सिन्हा ने विभिन्न क्षेत्र से आये नव युवको जो हिन्दू सेना में शामिल हुए उनका स्वागत किया.

कार्यक्रम में श्याम सिंह, विनय पासवान, रंजित यादव, अजय सोनकर, बब्लु कुमार, अमन सिंह, विजेन्द्र यादव, राज चौहान आदि उपस्थित थे.

Web Title : HINDU SENA MEETING FOR BOOST