आईएसएम जेआरएफ रिजल्ट में गड़बड़ी

धनबाद : शहर के अधिवक्ता मो नदीम अहमद ने आरोप लगाया है कि आईएसएम जेआरएफ परीक्षा 2014-15 फेज दो में 18 ऐसे अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया गया है. जो आईएसएम द्वारा ली गई लिखित परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए थे.

उनके अनुसार जेआरएफ फेज दो में सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए क्रमश: 100 में 40, 36 और 12 अंक कट ऑफ निर्धारित किया गया था. ये 18 अभ्यर्थी नेट और गेट आहर्ता भी हासिल नहीं कर सके हैं.

Web Title : ISM JRF RESULT MANIPULATION